Jamshedpur. टाटा कमिंस में 20 प्रतिशत बोनस समझौता सोमवार को हुआ. समझौते के तहत कर्मचारियों को अधिकतम 1,37,807 और न्यूनतम 71,358. 2 रुपये और औसत बोनस 1,12,989. 7 रुपये मिलेंगे. कंपनी के कुल 779 कर्मचारियों के बीच 8 करोड़ 90 लाख रुपये बंटेगी. टाटा कमिंस के कर्मचारियों को पिछले साल 19. 5 प्रतिशत बोनस मिला था. कमिंस में बने बोनस फॉर्मूला के तहत प्रोडक्शन में 9, मुनाफे में 8 जबकि बिफोर इन सर्विस में 3 प्रतिशत का फार्मूला है. यूनियन के इतिहास में पहली बार सबसे कम बोनस 2019-20 में 8.33% बोनस मिला था. वर्ष 2009-10, 2010-11 और 2011-12 में लगातार तीन साल 20% मिला था. इस बार 2024-25 में एनुअल ऑपरेटिंग प्लान (उत्पादन लक्ष्य) 1,51,781 रखा गया है वहीं 548 करोड़ लाभ का लक्ष्य रखा गया है. टाटा कमिंस में इंजन का निर्माण होता है. यह निर्मित इंजन का प्रमुख ग्राहक टाटा मोटर्स है. कमिंस में बने इंजन टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट, लखनऊ अन्य संयंत्रों में भेजे जाते हैं. समझौते पर प्रबंधन से टाटा कमिंस के डायरेक्टर मैन्युफैक्चरिंग एंड सप्लाई चेन रॉबिन मथाई, प्लांट हेड रामफल नेहरा, भीखम सिंह जबकि यूनियन की ओर से अध्यक्ष दीप्तेंदु चक्रवर्ती, महामंत्री सुमित सहित अन्य ने हस्ताक्षर किये
Jamshedpur News : Tata Cummins में हुआ 20 प्रतिशत बोनस,कर्मचारियों को अधिकतम 1.37 लाख रुपये मिलेंगे
Related tags :