Jamshedpur. टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क (टीएसजेडपी) ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमिकों के लिए एक जागरुकता सत्र का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों को मजबूत बनाना है. सुरक्षा प्रोटोकॉल को फिर से परिभाषित करने के उद्देश्य से एक सुरक्षा प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें स्टाफ, ई-कार्ट चालक, हाउस कीपिंग कर्मचारी, और सिक्योरिटी टीमों ने भाग लिया. यह पहल टाटा स्टील फाउंडेशन के वॉलंटियर समूह और टाटा स्टील जूलॉजिकल सोसाइटी के सहयोग से की गई, जो हमारे स्टाफ, आगंतुकों और जानवरों के लिए एक सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण बनाये रखने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है. इस बैठक में चिड़ियाघर में काम कर रहे 40 से अधिक लोगों ने भाग लिया. यह पहल टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क के डिप्टी डायरेक्टर डॉ नाइम अख्तर के मार्गदर्शन में और टाटा स्टील की एक विशेषज्ञ टीम द्वारा संचालित की गई, जिसमें संतोष कुमार सिंह (वर्कप्लेस सेफ्टी), सेंट्रल सेफ्टी टीम से एस. इलावरासु, अमरनाथ योगी (फील्ड मेंटेनेंस), और शालिनी कुजूर (मैनेजर, टाटा स्टील फाउंडेशन) शामिल थीं.
Jamshedpur News: टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क ने जागरुकता सत्र का किया आयोजन, कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों को मजबूत बनाना उद्देश्य
Related tags :