Jamshedpur. श्रीश्री महाकालेश्वर समिति ने जुगसलाई महाकालेश्वर घाट के छठ घाट की सफाई शुरू कर दी है. नदी की साफ सफाई जेसीबी एवं मजदूरों के माध्यम से करायी जा रही है. इसके साथ ही विद्युत सजा के काम कर रहे है. हरे भरे लुक देने के लिए हजारों पौधे मंगाये गये है. भगवा कलर के झंडों से घाट को सजाया जा रहा है. तरह-तरह के रंगोली और चित्र दीवारों पर बनाए जा रहे हैं. नदी पर घाट घेरना सख्त मना है. पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर व्रत धारी के लिए घाट उपलब्ध रहेगी. इसके साथ ही चलंत शौचालय, पर्याप्त संख्या में लाइट,व्रतधारियों के कपड़े बदलने के रूम, अगरबत्ती, दूध, आम का दातुन सहित हर तरह की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसकी जानकारी श्रीश्री महाकालेश्वर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अमर सिंह ने दी.
Jamshedpur News: जुगसलाई महाकालेश्वर छठ घाट को सजाने-संवारने का काम शुरू, जेसीबी एवं मजदूरों के माध्यम से तैयार करायी जा रही व्यवस्था
Related tags :