Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Jamshedpur: PM Modi की सभा में खलल डाल सकती है बारिश, आज तेज हवा के साथ वर्षा का अनुमान, जमशेदपुर में येलो अलर्ट

 

Jamshedpur.बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का क्षेत्र डीप डिप्रेशन’ में बदल रहा है. शनिवार दोपहर में इसकी गति 18 किमी प्रति घंटे के आसपास थी, जो और तेज होती जा रही है. आनेवाले 48 घंटों के दौरान यह डीप डिप्रेशन झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ में लगभग पश्चिम की ओर बढ़ता रहेगा.इससे झारखंड के कई हिस्सों में ‘भारी’ बारिश का अनुमान है.

हवा की गति 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक हो सकती है. कहीं-कहीं 200 मिमी से अधिक बारिश हो सकती है. शुक्रवार शाम से ही निम्न दबाव का असर दिखने लगा था. देर रात से ही हवा की गति सामान्य से तेज हो गयी थी. कई स्थानों में हल्की बारिश भी हुई.

शनिवार को जमशेदपुर में दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही. 15 सितंबर को इसके ओडिशा की ओर बढ़ने का अनुमान है. इस कारण 16 सितंबर को इसकी गति धीमी पड़ जायेगी. इसके असर से कई जिलों के अतिरिक्त अन्य जिलों में भी हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

कुमार मनीष,9852225588

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now