Crime NewsJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur Police: पुलिस की जनलेवा चेकिंग; स्कूटी सवार को लपक कर रोकना पड़ा भारी, चालान काटने से पहले ही हो गये जख्मी, स्कूटी सवार भी गिरे

Jamshedpur. सोनारी थाना अंतर्गत साई मंदिर के पास शनिवार को बिष्टुपुर यातायात थाना के हवलदार मोतीलाल यादव को बिना हेलमेट फर्राटा भरते स्कूटी सवार को रोकना भारी पड़ गया. स्कूटी सवार दो नाबालिग हवलदार मोतीलाल यादव को घसीट ले गये. इसके बाद स्कूटी बेकाबू होकर पलट गयी. इस घटना में हवलदार मोतीलाल यादव के हाथ, पैर समेत शरीर के कई जगहों पर गंभीर चोट लगे. हादसा के बाद चेकिंग में तैनात पुलिसकर्मी व सहायक पुलिस के जवान ने स्कूटी सवार दोनों नाबालिग को पकड़ लिया.

नाबालिग ने हेलमेट नहीं पहना था. वहीं, घायल हवलदार मोतीलाल यादव को पुलिसकर्मियों ने आनन फानन में टीएमएच पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इधर, धराये दोनों नाबालिग को सोनारी थाना को सौंप दिया गया. पुलिस ने उसकी स्कूटी भी जब्त कर ली. जानकारी के अनुसार चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी खुद छिपकर थे. ज्योंही बिना हेलमेट के वाहन चलाते लोगों पर नजर पड़ती थी कि अचानक वाहन के सामने आकर रोकने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान स्कूटी पर दो नाबालिग गुजर रहे थे.

हवलदार मोतीलाल यादव अचानक उनके सामने आ गये और स्कूटी को पकड़ने का प्रयास किया. स्कूटी सवार नाबालिग पुलिस से बचने के लिये स्कूटी को रोकने के बदले तेज कर दी. मोतीलाल यादव ने स्कूटी को पकड़ लिया. जिसके बाद नाबालिग हवलदार मोतीलाल यादव को कुछ दूर तक घसीटते ले गये.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now