Jamshedpur. भाजपा नेता विकास सिंह ने जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. दरअसल, यह सीट जदयू के खाते में गयी है. यहां से एनडीए प्रत्याशी के रूप में सरयू राय उम्मीदवार होंगे. चर्चा है कि विकास सिंह भाजपा के फैसले के खिलाफ जाकर चुनाव लड़ेंगे? इन सबके बीच वे शुक्रवार को नामांकन पर्चा खरीदने समाहरणालय पहुंचे. पर्चा की खरीद के बाद विकास सिंह समाहरणालय से बाहर आये तो काफी भावुक हो गये. अपने सिर पर पर्चा रखकर बाहर निकले. पत्रकारों ने जब उनसे भाजपा से अलग होकर चुनाव लड़ने की वजह पूछी तो भावुक हो गये. उन्होंने बताया कि वह भाजपाई अब भी हैं, क्योंकि 25 वर्षों से एक बार भी भाजपा को अपनी निजी स्वार्थ के लिए इस्तेमाल नहीं किया. 25 वर्षों से भाजपा की राजनीति से जुड़कर समाजसेवा की है. विकास सिंह ने कहा कि उनके शरीर के कतरे कतरे पर मेड फॉर भाजपा एंड डाइ फॉर भाजपा लिखा है. अब जमशेदपुर पश्चिमी की जनता से अपनी 25 वर्षों की समाजसेवा की भीख मांगने निकले हैं.
Jamshedpur politics भाजपा नेता विकास सिंह हुए बागी, जमशेदपुर पश्चिम से एनडीए प्रत्याशी सरयू राय के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव, खरीदा नामांकन पर्चा
Related tags :