Breaking NewsJamshedpur News

Jamshedpur: अग्रसेन जयंती पर साकची से निकाली गई शोभायात्रा

Jamshedpur. पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन की ओर से आयोजित अग्रसेन जयंती के समापन सोमवार को साकची धालभूम क्लब में हुआ. इसका शुभारंभ महाराजन अग्रसेन की शोभायात्रा के साथ हुई. साकची जेएनएसी के समीप से शुरू हुई शोभायात्रा साकची के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करती हुई अग्रसेन भवन में समाप्त हुई.

शोभायात्रा में मारवाड़ी समाज की विभिन्न संस्थाओं की झांकिया शामिल हुईं. इनमें मारवाड़ी युवा मंच, आकृति व्हील्स कालीमाटी, स्टील सिटी सुरभि शाखा, जमशेदपुर शाखा, स्टील सिटी शाखा, श्याम रात्रि निशान परिवार, कृतांश एक नई पहल, राणी सती सत्संग समिति, राजस्थान शिव मंदिर जुगसलाई, श्याम गुणगान बाल मंडल, महासर माता परिवार, नारायणी सती परिवार, श्याम परिवार साकची, हम भारत की बेटियां, भायली महिला मंडल सोनारी, सत्यनारायण ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट महालक्ष्मी मंदिर साकची, नारी जागरण गोलमुरी, राणी सती सेवा संघ साकची, वॉकिंग अलांग यूथ आदित्यपुर, नई उड़ान टुइलाडुंगरी, मानव कल्याण सेवा समिति जुगसलाई, मानस सत्संग समिति, मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर शाखा, कालका माता परिवार एवं राधा रानी ग्रुप साकची शामिल थीं.

पुरस्कार सह समापन समारोह कार्यक्रम धालभूम क्लब में आयोजित हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बन्ना गुप्ता माननीय मंत्री स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा एवं आपदा प्रबंधन, झारखंड सरकार, सम्मानित अथिति रमेश अग्रवाल (मंगोतिया) वरिष्ठ समाजसेवी, सुधा गुप्ता समाजसेविका, दिनेश सोंथालिया समाजसेवी, विजय सरावगी सरंक्षक झारखंड हिंदी साहित्य संस्कृति मंच, बसंत कुमार मित्तल, प्रदेश अध्यक्ष झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन, प्रभाकर अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष झारखंड प्रादेशिक अग्रवाल सम्मेलन उपस्थित थे.

आठ दिनों से विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित हो रही प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. मारवाड़ी समाज की संस्थाओं के अलावा अन्य सामाजिक संस्थाओं में अपनी सक्रिय भूमिका निभाकर जो समाज का गौरव बढ़ा रहे हैं, ऐसे व्यक्तित्वों का भी हुआ सम्मान. सुभाष मूनका, अध्यक्ष सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन तुलसी भवन, कैलाश अग्रवाल अधिवक्ता, कोषाध्यक्ष कॉवंस कलेक्टर्स क्लब, शिवशंकर गाडिया जोन चेयरपर्सन लायंस इंटरनेशनल, बिमल जालान कोषाध्यक्ष सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन, नीता अग्रवाल अध्यक्ष रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट, नेहा अग्रवाल निदेशक रोटरी जमशेदपुर फेमिना, प्रीति गोयल अध्यक्ष इनर व्हील जेस्ट, बबिता केडिया इनरव्हील क्लब जमशेदपुर वेस्ट, नेहा चौधरी अध्यक्ष लायंस क्लब ऑफ मपुर प्रीमियम, निशा अग्रवाल, सचिव, जमशेदपुर लेडिज सर्कल इंडिया, संगीता काबरा अध्यक्ष जेसीआई पहचान, डॉ- एकता अग्रवाल सहसचिव, रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर मिडटाउन, सुचित्रा रूंगटा, अध्यक्ष लॉयंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना को सम्मानित किया गया. अक्टूबर, 2022 से सितंबर, 2023 के बीच जो नई बहू परिवार में आई हैं उनको सम्मानित किया गया. साठ में भी ठाठ बुजुर्ग दंपत्तियों 60 वर्ष से ऊपर को भी सम्मानित किया गया.

Share on Social Media