Breaking NewsJamshedpur News

Jamshedpur : गुरु दरबार में परफ्यूम के इस्तेमाल पर कमेटी ने लगायी रोक

Jamshedpur: बारीडीह गुरुद्वारा कमेटी ने गुरु दरबार के धार्मिक कार्यक्रमों में परफ्यूम के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा जारी आदेश के बाद बारीडीह गुरुद्वारा कमेटी ने यह कदम उठाया है.

कमेटी ने यह भी फैसला लिया है कि सुबह आठ बजे से पहले आनंद कारज संपन्न होने पर वर-वधु को कमेटी की ओर से प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. वहीं, आर्थिक रूप से कमजोर सिख परिवार के बच्चों को आनंद कारज संपन्न कराने के लिए विशेष प्रबंध किये जायेंगे.

कमेटी का कहना है कि कुछ परफ्यूम में अल्कोहल का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में संगत व प्रबंधन की जिम्मेदारी है कि गुरु दरबार में आयोजित किसी धार्मिक उत्सव व वैवाहिक मौके पर अल्कोहल युक्त परफ्यूम इस्तेमाल नहीं किया जाये. संगत में गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज एवं संगत के प्रति सच्ची भक्ति भावना होती है, लेकिन ज्ञान के आभाव में संगत से गलती हो जाती है.

Share on Social Media