Jamshedpur. राज्य सरकार की ओर से कृषि उत्पादन बाजार समिति पर दो प्रतिशत टैक्स लगाये जाने का मसौदा तैयार कर लिये जाने की जानकारी मिलने पर व्यवसायियों में रोष व्याप्त है. रांची में चार सितंबर को कृषि मंत्री दीपिका पांडेय ने बैठक का आयोजन किया है. सरकार के इस फैसले का विरोध व अपनी बातों को रखने के लिए जमशेदपुर के व्यापारी चार सितंबर को रांची जायेंगे. इस दौरान परसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति की सभी दुकानें बंद रहेंगी. सरकार के खिलाफ व्यापारियों ने चरणबद्ध तरीके से आंदोलन का ऐलान कर दिया है. व्यापारियों ने शुक्रवार से ही काला बिल्ला लगाकर इसके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर दी है. रविवार की शाम साढ़े छह बजे बिष्टुपुर चेंबर भवन से मशाल जुलूस निकाला जायेगा, जो बिष्टुपुर चौक तक जायेगा. झारखंड के व्यापारियों को इस मुद्दे पर एक किया जायेगा. सरकार यदि टैक्स लगाने पर अडिग रहती है, तो व्यापारी भी उसी दिन बैठक कर सर्वसम्मति बनाकर अपना हड़ताल संबंधी फैसला सुना देंगे. चेंबर भवन में शुक्रवार को व्यापारियों की कोल्हान स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में उपस्थित व्यापारियों ने एक स्वर में संगठन के फैसले के साथ रहने का प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित कर दिया.
Jamshedpur: मंडी पर टैक्स का विरोध, व्यवसायी कल निकालेंगे मशाल जुलूस, हड़ताल की चेतावनी
Related tags :