Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur ‘Raid’: Directorate General of GST Intelligence का जमशेदपुर में कई जगहों पर छापा, कार्रवाई जारी, जानें क्या है मामला

Jamshedpur. Directorate General of GST Intelligence की टीम ने फर्जी इनवॉयस मामले में जमशेदपुर और आदित्यपुर की माइनिंग कंपनी के आठ ठिकानों पर शुक्रवार को छापामारी की. जीएसटी की टीम ने अब तक 70-80 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स चोरी के मामले का उद्भेदन कर लिया है. इन सभी आठ स्थानों पर सुबह से छापेमारी अभियान शुरू किया गया, जो जारी है. छापेमारी में DGGI के जमशेदपुर मुख्यालय के अलावा रांची के अधिकारी-पदाधिकारी अभियान में लगे हुए हैं. छापेमारी के दौरान पारा मिलिट्री फोर्स-सीआरपीएफ की तैनाती की गयी है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, टैक्स चोरी की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गयी है. कंपनी के ऑफिस में जीएसटी अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं. इसके साथ ही कर्मचारियों से पूछताछ भी की जा रही है.
दरअसल, जुगसलाई के राजेश जैसुका, विकास जैसुका, गोलू नामक व्यापारियों द्वारा आयरन व माइंस के नाम पर बड़े पैमाने पर फर्जी-शेल कंपनियां बनाकर अवैध तरीके से इनवॉयस तैयार किये जा रहे हैं, इसके साथ ही कंपनी के निदेशकों द्वारा इनपुट टैक्स क्रेडिट भी हासिल कर लिया जा रहा है. मामले की जानकारी मिलने पर इनके ठिकानों पर छापेमारी की गयी है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now