Jamshedpur. जमशेदपुर की सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत बनाने को लेकर धालभूम एसडीओ पारुल सिंह ने एक नया आदेश जारी किया है. अब सभी प्रकार के प्रतिष्ठानों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरा लगाना होगा. साथ ही जिन प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगा है, उसे पूरी तरह से अपडेट करना होगा. एसडीओ ने इस कार्य को करने के लिए सभी प्रतिष्ठानों के मालिकों को 60 दिन का समय दिया है. एसडीओ पारुल सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा लगाने का मुख्य उद्देश्य शहर में होने वाली किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखना है. उन्होंने बताया कि बीएनएसएस की धारा 163 के तहत यह आदेश जारी किया गया है. जिसके अनुसार शहर के सभी महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाना होगा. ताकि शहर में बढ़ते अपराध को रोकने में पुलिस-प्रशासन को मदद मिल सके.
Jamshedpur Security: SDO का आदेश, सभी प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य, 60 दिन का वक्त तय
Related tags :