Jamshedpur. पटमदा के सुंदरपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बलरामपुर निवासी सुभाष सहिस की उसके ससुरालवालों ने ही धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना गुरुवार रात की है. हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने के लिये ससुरालवाले सुभाष सहिस का शव लेकर बलरामपुर स्थित उसके घर पहुंचे. शव लेकर पहुंचने पर पत्नी समेत ससुरालवालों ने बताया कि सुभाष सहिस ने आत्महत्या की है. लेकिन सुभाष सहिस के बेटे संजीव सहिस ने पुलिस को बताया कि उसके पिताकी उसकी मौसी चंदना समेत मां अंजना, नाना कालू सहिस और मामा आनंद सहिस ने मिलकर हत्या की है.
इसके बाद बलरामपुर थाना की पुलिस ने पटमदा पुलिस को सूचित किया. पटमदा पुलिस शनिवार को सुभाष सहिस का शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा. पकड़े जाने पर पत्नी अंजना सहिस समेत ससुरालवालों ने पहले पुलिस को बरगलाने का प्रयास किया. पत्नी समेत ससुरालवालों ने पुलिस को बताया कि सुभाष सहिस ने रस्सी के सहारे पेंड़ में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है. लेकिन जब पुलिस ने सख्ती बरती तो सच्चाई कबूल कर ली. पूछताछ में साली चंदना सहिस ने हत्या करने की बात स्वीकार की है. मामले की जांच की जा रही है. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस ने शव सुभाष सहिस के घरवालों को सौंप दिया है. इस मामले में सुभाष के बेटे संजीव सहिस के बयान पर पटमदा थाना में मौसी चंदना सहिस समेत मां अंजना सहिस,नाना कालू सहिस और मामा आनंद सहिस के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हसुआ बरामद की है. इसके अलावा मृतका की साली चंदना सहिस, पत्नी अंजना सहिस,ससुर कालू सहिस और साला आनंद सहिस को गिरफ्तार की है. जानकारी मिलने पर शनिवार को पटमदा डीएसपी बचनदेव कुजूर पटमदा थाना पहुंचे. उन्होंने सभी आरोपियों से पूछताछ की. पुलिस के अनुसार पूछताछ में उन्होंने हत्या में संलिप्तता स्वीकार की है. हत्या करने के बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से उनलोगों ने शव को फंदे से लटका दिया. फिर बिना पुलिस के जानकारी के शव उतारकर बलरामपुर ले गये.