Jamshedpur. एसएसपी किशोर कौशल ने चेकिंग के दौरान मारपीट करने वाले दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. सस्पेंड होने वाले पुलिसकर्मियों में जुगसलाई थाना के दारोगा विकास कुमार, टैंगो के आरक्षी काशमीर मुखी और आरक्षी अनिल कुमार महतो शामिल हैं.
17 अक्टूबर को जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत पार्वती घाट के पास चेकिंग के दौरान मो. जैद के बुलेट में प्रेशर हॉर्न और मोडिफाइड साइलेंसर लगे रहने के कारण पुलिसकर्मियों ने मारपीट की थी. इसको शिकायत मो. जैद के पिता मो. जहीरुद्दीन ने की थी.
मो. जहीरुद्दीन की शिकायत पर एसएसपी ने संज्ञान लिया और घटना की संबंधित सक्षम पदाधिकारी से जांच करायी. जांच में पाया गया कि गश्ती दल में शामिल विकास कुमार, काशमीर मुखी और अनिल कुमार महतो ने मोडिफाइड बुलेट चलाने को लेकर मो. जैद के साथ मारपीट की और अभद्र भाषा का प्रयोग किया. जबकि चेकिंग दल कानून के दायरे में रहकर उसके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई कर सकते थे.
जांच के बाद एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए दरोगा विकास कुमार, आरक्षी काशमीर मुखी और आरक्षी अनिल कुमार महतो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.