Jamshedpur. गोलुमरी केबुल टाउन स्थित अधूरा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का जीर्णोद्धार विजयादशमी (24 अक्टूबर) के दिन से शुरू हो जायेगा. यह कार्य स्वैच्छिक सेवा द्वारा विजया दशमी के दिन शुरू होगा. इसके लिए जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने सभी श्रद्धालुओं, सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, स्वयंसेवी संगठनों से इसमें शामिल होने की अपील की है.
इसको लेकर सरयू राय ने शुक्रवार को अनिल ठाकुर, शिव शंकर सिंह और विपिन शुक्ला आदि केबुल टाउन के प्रबुद्धजनों से संपर्क कर इसमें शामिल होने के लिए उनकी रजामंदी हासिल की. उन्होंने बताया कि भाजमो के कार्यकर्ताओं व अन्य दलों व संगठनों के लोग भी इसमें शामिल होंगे. मंदिर जीर्णोद्धार का काम एक साल में पूरा कर लिया जाएगा. इसके पहले मंदिर में श्री लक्ष्मी नारायण के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी.
इस बीच प्रत्येक सप्ताह कोई न कोई अध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, ताकि मंदिर का वर्षों से सुप्त पड़ा माहौल जागृत किया जा सके. सरयू राय ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे विजया दशमी के दिन मंदिर प्रांगण में पधारें और सुबह 9 से 10 बजे तक “श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर जीर्णोद्धार हेतु कर सेवा” में भाग लें. बता दें कि तीन दिनों पूर्व ही विधायक ने मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए सामुहिक शंखनाद किया था.