Jamshedpur. बागबेड़ा थाना अंतर्गत सोमाय झोपड़ी में सोमवार की देर रात ग्राम प्रधान रतिलाल हेंब्रम के घर और भाजपा एसटी मोर्चा घाघीडीह मंडल के अध्यक्ष छोटराय मुर्मू की बोलेरो और उनके छोटे भाई सिमल मुर्मू की टेंपो में आग लगा दी. इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों के अनुसार, बस्ती में नशेड़ी अड्डेबाजी करते हैं. असामाजिक तत्वों ने ही घर और वाहनों में आग लगायी है. पुलिस जल्द से जल्द आग लगाने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करे. ग्राम प्रधान रतिलाल हेम्ब्रम ने बताया कि सोमवार की रात करीब एक बजे तक हमलोग जगे हुए थे. जिसके बाद सो गये. रात करीब दो बजे बस्ती की कुछ महिलाओं ने चिल्लाया, वे लोग शादी की बारात से लाइट ढोकर लौट रही थीं. असामाजिक तत्वों ने ही आग लगायी है. घर के बाहर बरामदे के शेड में बदमाशों ने आग लगायी है. वह त्रिपाल से बना हुआ था. अमूमन हमलोग उसी स्थल पर खाना और सोना करते हैं. अगर रात में महिलाएं नहीं जगाती तो शायद पूरा घर जल जाता और बड़ा हादसा भी हो सकता था.
Jamshedpur: बागबेड़ा में सोमाय झोपड़ी के पास ग्राम प्रधान के घर और भाजपा नेता की बोलेरो व टेंपो में लगायी आग, लोगों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग
Related tags :