Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur:जाने क्यों बढ़ा हुआ है शिबू बर्मन एवं अनूप चटर्जी जैसे बिल्डर का मनोबल 

 

झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार हो या झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार हो,जमशेदपुर में अवैध बहुमंजिला भवन निर्माण सतत जारी है.

जमशेदपुर स्थित उपायुक्त कार्यालय के सबसे नजदीक शिबू बर्मन एवं अनूप चटर्जी का बहुमंजिला व्यावसायिक भवन, नक्शा विचलन का उदाहरण है.

सूत्र बताते हैं कि पूर्व में उनके पैरवी पर संजय कुमार उर्फ संजय पांडे नामक विशेष पदाधिकारी का ट्रांसफर करवा दिया गया था.
ज्ञात हो कि पूर्व विशेष पदाधिकारी संजय कुमार उर्फ संजय पांडे ने उनके द्वारा बनाए गए एक भवन के बेसमेंट में चल रहे मीठी मिर्ची नामक दुकान को सील करवाने का ईमानदार प्रयास किया गया था.

उसके बाद से जमशेदपुर के कोई अधिकारी उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने से परहेज करते हैं .

जमशेदपुर के कॉन्टैक्टर एरिया,सर्किट हाउस एरिया, साकची इत्यादि स्थलों पर उनके द्वारा नक्शा विचलन कर बनाए गए कई बहुमंजिला भवन है, जिनमें लगभग100% से ज्यादा विचलन की चर्चा है.

इनके द्वारा तैयार किए गए कई बहुमंजिले भवन में पार्किंग की सुविधा नाम मात्र का है इसे यूं कहें कि सिर्फ आईवास के लिए उनके द्वारा पार्किंग की सुविधा दिखाई जाती है पर उपलब्ध नहीं कराई जाती है.

उपायुक्त कार्यालय के करीब पेट्रोल पंप के ठीक सामने एसएनपी एरिया स्थित टाइटन आई बिल्डिंग, मीठी मिर्ची बिल्डिंग,के अलावा कई अन्य बिल्डिंग की अगर जांच की जाए तो चौंकाने वाले विचलन सामने आ सकते हैं.

राजनीतिज्ञों में गहरी पैठ एवं तालमेल के कारण अधिकारी इन पर कार्रवाई करने से परहेज करते हैं!

लोगों का कहना हैं कि सरकारी एजेंसी जांच करें तो कई बिल्डिंगों में काला धन लगे होने एवं राजस्व की चोरी होने की बात भी सामने आ सकती है.

Kumar Manish,9852225588

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now