Jharkhand NewsPoliticsSlider

West singhbhum:जंगल में बसे ग्रामीणों की आवाज दिल्ली में गूंजेगी: जोबा माझी

मोहम्मद इब्राहिम

सोनुवा : सिंहभूम की सांसद जोबा माझी सोमवार को गुदड़ी प्रखंड के टोमडेल पंचायत के गितिलउली गांव पहुंची। जहां ग्रामीणों सहित इंडिया महागठबंधन के नेताओं ने स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में
सांसद का पारंपरिक तरीके से स्वागत करते हुए सांसद चुने जाने पर अभिनंदन किया।

बारिश के बीच ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जोबा माझी ने कहा जल, जंगल और जमीन और जंगल में बसे ग्रामीणों के मौलिक अधिकारों के लिए संघर्षरत हूं।

उन्होंने अपने दिवंगत पति पूर्व विधायक देवेंद्र माझी के संघर्षों को याद करते हुए कहा कि देवेंद्र माझी का सपना जल्द पूरा होगा। उन्होंने गुदड़ी प्रखंड में किये जा रहे विकास कार्यों से ग्रामीणों को अवगत कराया। साथ ही कहा की झारखंड सरकार के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का लाभ लें।

समारोह में झामुमो के युवा नेता सह सांसद पुत्र जगत माझी ने ग्रामीणों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा की उनके पिता की इच्छा थी जंगल में बसे लोगों की आवाज दिल्ली में गूंजे और ये इच्छा आपने मेरी मां को लोकसभा चुनाव में विजयी बनाकर किया है।  जगत मांझी ने कहा कि वह ग्रामीणों के हर दुख-दर्द में साथ रहेंगे।

मौके पर झामुमो नेता जगत माझी, मुखिया अनिल बुढ़, कामरोडा पंचायत के मुखिया दाउद बरजो, प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष रोलेन बरजो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुनील बुढ़, प्रदीप भुंइया, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अमन लोमगा, पूर्व मुखिया रुसु सुलांकी, आकाश, डेविड सुलांकी, नामजन भुइयां आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now