Crime NewsJharkhand News

JASIDIH : आरपीएफ ने तीन युवकों को दबोचा, चोरी के 11 मोबाइल, रुपये व जेवर बरामद

DEOGHAR. आरपीएफ ने जसीडीह स्टेशन परिसर से तीन युवक को चोरी के सामान के साथ रंगेहाथ पकड़ा है. इनमें मधुपुर थाना क्षेत्र निवासी राजू तुरी, नगर थाना क्षेत्र के हनुमान टिकरी निवासी अमित कुमार व अभिराज कुमार शामिल है. इनके पास चोरी के 11 मोबाइल, 9590 रुपये, चांदी की बिछिया व चेन बरामद किया गया है. आरपीएफ ने तीनों आरोपियों को बरामद सामान के साथ जीआरपी को सौंप दिया. घटना के संबंध में आरपीएफ एएसआइ कमलेश कुमार ने जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके बाद जीआरपी ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

प्राथमिकी में एएसआइ ने कहा कि वे आरपीएफ कर्मी प्रभाष मंडल व सुनील कुमार के साथ स्टेशन परिसर पर तैनात थे. इसी दौरान प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर एक युवक को संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था, जो पुलिस को देखते ही भागने लगा. उसे प्लेटफाॅर्म पर पकड़ा गया तथा पूछताछ के लिए थाना ले गया. जहां उसकी तलाशी ली गयी, तो आरोपी के पास दो मोबाइल फोन बरामद हुआ. इसके बाद आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि मोबाइल चोर का एक गिरोह है तथा उसके दो साथी अमित कुमार व अभिराज कुमार ट्रेन नंबर 13044 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से जसीडीह आ रहे हैं.

इसकी सूचना मिलते ही आरपीएफ कर्मी ने देखा कि ट्रेन के एबी-2 बोगी से दो युवक उतर रहे थे, जो पुलिस को देखते ही भागने लगे. उन्होंने पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना लाया. दोनों आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी के नौ मोबाइल, 9590 रुपये, चांदी की बिछिया व चेन बरामद किया गया. बरामद समान के बारे में पूछताछ की गयी, तो आरोपी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दे सका. जीआरपी ने प्राथमिकी दर्ज कर तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now