Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

JCECEB: बीआइटी सिंदरी में 50 और गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज पलामू की 40 सीटें खाली, रिक्त सीटें भरेगा जेसीइसीइबी

Ranchi.राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में रिक्त रह गयीं बीइ-बीटेक की सीटों को जेसीइसीइबी स्पेशल राउंड काउंसेलिंग से भरेगी. पूर्व में हुए तीन चरणों की काउंसेलिंग के बाद भी बीआइटी मेसरा में 50 और गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में 40 सीटें खाली रह गयी हैं. रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए जेइइ मेन में सफल विद्यार्थी 10 सितंबर दोपहर 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. स्पेशल राउंड काउंसेलिंग में उन विद्यार्थियों को भी अपने ब्रांच बदलने का मौका मिलेगा, जो पूर्व में इंजीनियरिंग कॉलेज में दूसरे ब्रांच में नामांकन ले चुके हैं.

प्राप्त आवेदन के आधार पर दोपहर तीन बजे राज्य मेधा सूची जारी की जायेगी. साथ ही सरकारी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में रिक्त सीटों की जानकारी दी जायेगी. विद्यार्थी रिक्त सीटों को देखकर 11 सितंबर को शाम चार बजे तक च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे. वहीं, विद्यार्थियों का सीट एलॉटमेंट लेटर शाम सात बजे जारी कर दिया जायेगा. चिह्नित हुए इंजीनियरिंग कॉलेज व ब्रांच में विद्यार्थी 12 से 13 सितंबर की दोपहर 12 बजे तक ऑनलाइन दस्तावेज की जांच कराने के बाद नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.

बीआइटी सिंदरी के 11 ब्रांच में 50 सीटों पर नामांकन का मौका

बीाअइटी सिंदरी के 11 ब्रांच में कुल 50 सीटें खाली हैं. प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में सर्वाधिक 13 सीटें, केमिकल इंजीनियरिंग में पांच, सिविल में सात, आइटी में छह, कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल व मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में चार-चार सीटें, माइनिंग में तीन, सीएसइ साइबर सिक्यूरिटी में दो और इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में एक-एक सीटें खाली हैं. रिक्त सीटों में सर्वाधिक 19 सीटें दिव्यांग श्रेणी की खाली हैं. इसके अलावा जेनरल कैटेगरी में आठ, एसटी में छह, एससी में एक, बीसी-वन व बीसी-टू में क्रमश: चार व दो सीटें और इडब्ल्यूएस कैटेगरी की पांच सीटें विभिन्न ब्रांच में खाली हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now