FeaturedJharkhand NewsSlider

Jharkhand Academic Council: जैक ने स्थगित की आठवीं व नौवीं की बोर्ड परीक्षा, मैट्रिक का प्रवेश पत्र नहीं हो सका डाउनलोड

Ranchi. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कक्षा आठवीं व नौवीं बोर्ड की परीक्षा स्थगित कर दी है. जैक की ओर से इस संबंध में शनिवार को पत्र जारी किया गया. कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा 28 जनवरी व कक्षा नौवीं की परीक्षा 29 व 30 जनवरी को प्रस्तावित थी. जैक द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि अपरिहार्य कारणों से दोनों परीक्षा स्थगित की जा रही है. परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी. जिलों के संबंधित पदाधिकारी परीक्षा संबंधित सामग्री सुरक्षित रखें.
आठवीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 5,18,002 परीक्षार्थी व नौवीं की बोर्ड परीक्षा में 4,67,849 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जैक में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का पद 18 जनवरी से रिक्त है. परीक्षा संबंधित गोपनीय कार्य अध्यक्ष द्वारा ही किया जाता है. ऐसे में परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से मार्गदर्शन मांगा गया है. शिक्षा विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त होने के बाद ही अब परीक्षा होगी.
मैट्रिक, इंटर की परीक्षा 11 फरवरी से
राज्य में मैट्रिक, इंटर की परीक्षा 11 फरवरी से प्रस्तावित है. मैट्रिक की परीक्षा को लेकर 25 जनवरी से प्रवेश पत्र डाउनलोड होना था. मैट्रिक प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो सकी. जैक द्वारा अब इस संबंध मे अलग से दिशा-निर्देश जारी किया जायेगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now