FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

Jharkhand Assembly Election: विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं से कांग्रेस ने मांगा आवेदन

Ranchi. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक नेताओं से आवेदन मांगा है. कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से उम्मीदवार बननेवाले नेताओं से आवेदन और बायोडाटा लें और उसे प्रदेश कार्यालय भेजें. जिलाध्यक्षों से 15 दिन में सूची मांगी गयी है. प्रवक्ता ने बताया कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव को लेकर गंभीरता से तैयारी में जुट गयी है. सभी जिलाध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्षों को पूर्व में निर्देश दिया जा चुका है कि जनहित में कांग्रेस के दृष्टिकोण से उन्हें अवगत कराया जाये.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक गंभीरता के साथ तैयारी में जुटी हुई है. सभी जिला अध्यक्ष प्रखंड अध्यक्षों को पूर्व में निर्देश दिया जा चुका है कि जनता के हितों के संदर्भ में कांग्रेस के दृष्टिकोण से उन्हें पूरी तरह अवगत करायें, साथ ही साथ महागठबंधन सरकार द्वारा झारखंड में किए गए जनहित के कल्याणकारी योजनाओं को भी जनता के समक्ष रखें, ताकि भाजपा जनता को किसी भी तरह भ्रमित ना कर सके. भाजपा द्वारा फैलाये जा रहे हैं, झूठे प्रचार से भी आम लोगों को सावधान रखने के लिए निरंतर लोगों से संवाद स्थापित करते रहना है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now