

आज दिनांक 18–10–2022 को आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्रांतर्गत वार्ड नंबर 09 एवं 10, सीतारामपुर सामुदायिक भवन में ” आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” शिविर का आयोजन किया गया।


वार्ड पार्षद के उपस्थिति में शिविर का शुरुवात किया गया साथ ही साथ अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने भी शिविर का निरीक्षण कियाl
आज के शिविर में जॉब कार्ड के तहत 17 आवेदन, श्रमिक योजना के तहत काम की मांग के लिए 17 आवेदन , सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 21 आवेदन , मकान के लिए आवेदन 07, एवं 16 श्रम निबंधन के आवेदन प्राप्त हुए ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ,नगर प्रबंधक लेमांशु कुमार, नगर मिशन प्रबंधक मणि मुकुट सोरेन, सामुदायिक संगठनकर्ता सत्यम भारद्वाज , ललिता महतो, एवं SHG के महिलाएं का विशेष योगदान रहा । कल वार्ड नंबर 11 एवं 12 सामुदायिक भवन , आदित्यपुर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।