Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Jharkhand Election Announced: झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा, दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान, 23 को रिजल्ट का एलान, आदर्श आचार संहिता लागू

New Delhi. झारखंड में विधानसभा चुनाव के तहत दो चरणों में क्रमश: 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में झारखंड में चुनाव की तारीखों की घोषणा की. इस घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है.
कुमार ने बताया कि झारखंड में मतदाताओं की कुल संख्या 2.6 करोड़ है. इनमें 1.29 करोड़ महिलाएं और 1.31 करोड़ पुरुष मतदाता हैं. उन्होंने कहा कि पहली बार मतदान के पात्र युवाओं की कुल संख्या 11.84 लाख है. कुमार ने कहा कि राज्य में कुल 29,562 मतदान केंद्रों की स्थापना की जाएगी, इनमें से 5042 मतदान शहरी इलाकों में जबकि 24,520 केंद्र ग्रामीण इलाकों में होंगे. राज्य में विधानसभा की 81 सीट हैं। इनमें 44 सामान्य, 28 अनुसूचित जनजाति और नौ अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।
झारखंड में साल 2019 के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के गठबंधन ने राज्य की 81 में से 47 सीट जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया था. इसके बाद हेमंत सोरेन दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने. इस चुनाव में भाजपा 25 सीट पर सिमट गई थी और तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास भी चुनाव हार गए थे.
पिछले पांच सालों में झारखंड में महाराष्ट्र की तरह कोई बहुत बड़ा राजनीतिक उलटफेर तो नहीं हुआ लेकिन इस दौरान झामुमो में घटे कुछ राजनीतिक घटनाक्रमों ने पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया. मुख्यमंत्री सोरेन को कथित जमीन घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में जनवरी 2024 में गिरफ़्तार कर लिया गया. सोरेन ने गिरफ्तारी से पूर्व मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया और नए मुख्यमंत्री के रूप में झामुमो संस्थापक शिबू सोरेन के करीबी सिपहसालार चम्पई सोरेन की ताजपोशी हुई.
हालांकि, जून महीने में हेमंत सोरेन के जमानत पर रिहा होने के बाद चम्पई सोरेन को इस्तीफा देना पड़ा और एक बार फिर राज्य की कमान हेमंत सोरेन के हाथों में आई गई. इस घटनाक्रम के कुछ दिनों बाद चम्पई सोरेन ने झामुमो से इस्तीफा दे दिया और भाजपा में शामिल हो गए.
झारखंड में भाजपा का ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) और जनता दल (यूनाईटेड) के साथ गठबंधन है। इस बार तीनों दल साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. इस गठबंधन का मुकाबला झामुमो, कांग्रेस और राजद गठबंधन से होगा.

झारखंड चुनाव का पूरा शेड्यूल
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का पूरा शेड्यूल
नोटिफिकेशन जारी करने की तारीख- 18 अक्टूबर 2024
नॉमिनेशन की आखिरी तारीख- 25 अक्टूबर 2024
नॉमिनेशन के स्क्रूटनी की तारीख- 28 अक्टूबर 2024
उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख- 30 अक्टूबर 2024
झारखंड में वोटिंग की तारीख- 13 नवंबर 2024
झारखंड में चुनाव के नतीजों की तारीख- 23 नवंबर 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का पूरा शेड्यूल
नोटिफिकेशन जारी करने की तारीख- 22 अक्टूबर 2024
नॉमिनेशन की आखिरी तारीख- 29 अक्टूबर 2024
नॉमिनेशन के स्क्रूटनी की तारीख- 30 अक्टूबर 2024
उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख- 10 नवंबर 2024
झारखंड में वोटिंग की तारीख- 03 नवंबर 2024
झारखंड में चुनाव के नतीजों की तारीख- 23 नवंबर 2024

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now