Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsPoliticsSlider

Jharkhand Assembly: इंडिया गठबंधन की बैठक में CM ने विधायकों से मुस्तैद रहने को कहा, विपक्ष को सदन में घेरने की बनी रणनीति


Ranchi.रविवार को हुई इंडिया गठबंधन की बैठक में एकजुटता दिखी. सत्ता पक्ष के विधायक सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर जुटे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधायकों से सदन के अंदर मुस्तैद रहने को कहा. सदन के अंदर पूरी तैयारी के साथ आने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हमें अपनी उपलब्धियों से विपक्ष को घेरना है. सरकार ने पिछले कार्यकाल में बेहतर किया है, उसे सदन में रखना है. इसके साथ एक्शन प्लॉन को भी रखना है. बैठक में सदन में उपाध्यक्ष पद की मांग उठी. कांग्रेस की ओर से कहा गया कि सदन में वर्षों से उपाध्यक्ष पद नहीं है. कई राज्यों में प्राथमिकता के आधार पर उपाध्यक्ष पद की व्यवस्था होती है. झारखंड में यह परंपरा काफी दिनों से बंद है. सरकार को इस व्यवस्था पर विचार करना चाहिए.

इधर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा है कि कांग्रेस की मांग है कि उपाध्यक्ष पद का चयन किया जाये. इससे संसदीय व्यवस्था सुदृढ़ होगी. विधानसभा का काम सुचारू होगा. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार की ओर से इस पर समय पर विचार होगा. बैठक में मंत्री शिल्पा नेहा तिर्की और कांग्रेस विधायक सोना राम सिंकू नहीं पहुंच पाये थे. वहीं राजद के हुसैनाबाद से विधायक संजय प्रसाद यादव भी नहीं पहुंचे थे.

कांग्रेस विधायक दल का नेता अब तक तय नहीं
कांग्रेस में विधायक दल का नेता अब तक तय नहीं हो सका है. पिछले कई दिनों से पार्टी के अंदर इसको लेकर सरगरमी तेज है. लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने इस मसले पर अब तक फैसला नहीं लिया है. पिछले दिनों प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक की थी. इसमें सरकार से लेकर संगठन तक पर चर्चा हुई. विधायक दल का मामला केंद्रीय नेतृत्व पर छोड़ा गया था.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now