Ranchi : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन की शुरूआत हंगामे के साथ हुई. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने सदन के बाहर हंगामा किया. हंगामे के बीच ही 4833 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट सरकार की ओर से सदन में पेश किया गया. अनुपूरक बजट पेश होते ही विपक्ष के हंगामे के बाद स्पीकर ने सदन मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
सत्ता पक्ष के विधायक निशिकांत दुबे के संसद में दिए बयान पर भाजपा को घेरते नजर आयी, तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा के विधायक बदलती डेमोग्राफी और पाकुड़ की घटना को लेकर हमलावर दिखाई दिये. दोनों ओर से जमकर नारेबाजी हुई और धरना दिया गया.
Related tags :