Ranchi. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा की ओर से सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव कार्यालय खोले जायेंगे. इसे लेकर 14 अक्तूबर को प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक रखी गयी है. बैठक में चुनाव प्रबंधन को लेकर विचार-विमर्श किया जायेगा. इसके बाद मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी. बैठक प्रदेश भाजपा कार्यालय में दिन के 11 बजे से होगी. चुनाव प्रबंधन समिति की पहली बैठक में भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान व विधानसभा चुनाव सह प्रभारी व असम के सीएम हिमंता विश्वा सरमा मौजूद रहेंगे. इनके अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और समिति के संयोजक पूर्व सांसद सुनील सिंह समेत अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे. प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने बताया कि भाजपा चुनाव को लेकर तैयार है. पार्टी ने पंचप्रण की घोषणा कर चुनाव में उतर गयी है. इसे लेकर विपक्षी दलों की बेचैनी बढ़ गयी है. राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद पांच प्रतिज्ञाएं लागू की जायेंगी. इसमें सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है.
Jharkhand BJP: भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आज, शिवराज सिंह चौहान व हिमंता विश्वा सरमा मौजूद रहेंगे, सभी विधानसभा क्षेत्रों में खुलेंगे चुनावी कार्यालय
Related tags :