Crime NewsJharkhand NewsSlider

Jharkhand Crime:तालाब किनारे मिला पांच वर्षीय मासूम का शव, हत्या की आशंका, मृतक के पिता ने अपने चाचा-चाची पर लगाया हत्या का आरोप, दोनों हैं फरार

देवरी. देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ढेंगाडीह पंचायत के चोलीडीह गांव में पांच वर्षीय मासूम का शव तालाब किनारे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. बच्चे का शव उसके घर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर गांव स्थित बुढ़वा आहर तालाब के मेढ़ के पास से बरामद किया गया. उसके परिजन और ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जतायी है. मृतक के पिता ने अपने चाचा पर मासूम की हत्या का आरोप लगाया है. बच्चे का शव मिलने की सूचना पर देवरी के थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू और एएसआई बुद्धदेव उरांव ने चोलीडीह गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

इसके बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी. ग्रामीणों की मौजूदगी में शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया. मृतक बच्चे सुदीप कुमार के पिता बिक्की यादव के मुताबिक बुधवार को उसके चाचा परशुराम यादव व चाची सावित्री देवी के साथ उसका विवाद हो गया था. इस दौरान आरोपियों ने उसकी पत्नी कंचन देवी के साथ मारपीट भी की. इस दरमियान शाम को करीब साढ़े छह बजे उसका बेटा सुदीप गायब हो गया था. खोजबीन करने के दौरान रात करीब सात बजे तालाब के पास सुदीप अचेत अवस्था में मिला. उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गये. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से आरोपी परशुराम व उसकी पत्नी अपने घर को बंद कर फरार हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now