Jharkhand NewsSlider

Jharkhand ‘Date Extended’: एएनएम, जीएनएम और बीएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिले के लिए अब 14 तक कर सकेंगे आवेदन

Ranchi. राज्य में एएनएम, जीएनएम और बीएससी नर्सिंग के कोर्स में नामांकन लिए अब आवेदन तारीख बढ़ा दी गयी है. जेसीईसीईबी ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. 14 सितंबर तक इसके लिए एप्लीकेशन दाखिल कर सकते हैं. पहले आवेदन करने की तारीख 9 सितंबर तक थी. जबकि 15 सितंबर तक किसी भी गलती का सुधार कर सकते हैं. झारखंड में एएनएम, जीएनएम कोर्स के लिए परीक्षा 29 सितंबर को आयोजित होगी. इन दोनों कोर्स की परीक्षा अलग-अलग टाइमिंग में संचालित होगी.

जानकारी के अनुसार एएनएम की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगी. वहीं जीएनएम की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. केंद्र का निर्धारण भी तय कर लिया गया है. वहीं, अगर हम बीएससी नर्सिंग बेसिक और पोस्ट बेसिक की परीक्षा की बात करें तो यह 28 सिंतबर को होनी है. बीएससी नर्सिंग की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होकर 12 बजे तक चलेगी. इसके बाद दोपहर 2 बजे पोस्ट बेसिक की परीक्षा संचालित होगी. जो शाम 4 बजे तक चलेगी. हालांकि रिजल्ट प्रकाशन की तिथि तो अब तक जारी नहीं हुई है. लेकिन रिजल्ट प्रकाशित होने के साथ काउंसिलिंग की तिथि निर्धारित होगी. जिसमें रैंक के हिसाब से कॉलेज आवंटित होगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now