Ranchi.रांची-झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने कहा है कि राज्य में विधानसभा चुनाव प्रचार शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है. इस बीच आदर्श चुनाव आचार संहिता की छिटपुट घटनाएं भी सामने आ रही हैं. अभी तक आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में 31 प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उनमें सर्वाधिक 18 मामले गढ़वा जिले में दर्ज हुए हैं, जबकि रांची, सिमडेगा और रामगढ़ जिले में दो-दो मामले दर्ज हुए हैं. सरायकेला, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, देवघर, जामताड़ा, हजारीबाग और पलामू जिले में एक-एक मामले दर्ज किए गए हैं. अब तक राज्य में 147.80 करोड़ के अवैध सामान और कैश जब्त किए गए हैं. वे सोमवार को धुर्वा के निर्वाचन सदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
सीईओ के रवि कुमार ने कहा कि सूचना प्राप्त हो रही है कि त्योहार और फसल-कटाई को लेकर झारखंड से बाहर गये श्रमिक अपने घर लौट रहे हैं. झारखंड विधानसभ चुनाव-2024 के समय उनकी घर वापसी से उम्मीद जगी है कि वे इस दौरान मतदान में भी हिस्सा लेंगे. इससे मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी की संभावना है. मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान ऐसे लोगों तक पहुंचने की कोशिश भी की जा रही है.