Ranchi. पलामू के पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने झामुमो का दामन थाम लिया है. शनिवार को सीएम आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें झामुमो का अंग वस्त्र पहनाकर पार्टी में शामिल कराया. गौरतलब है कि श्री बैठा पलामू में 2009 में झामुमो के टिकट पर ही सांसद बने थे. जेल से ही उन्होंने चुनाव लड़ा था. श्री बैठा ने कहा कि उनकी घर वापसी हुई है. झामुमो के बाद जिस दल में भी गये, वहां उन्हें छलने का काम किया गया. संगठन के लिए काम करने के उद्देश्य से झामुमो में शामिल हुआ. विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. झामुमो ही झारखंड की बेहतरी की बात सोचता है. झामुमो छोड़ कर अब तक कांग्रेस, बसपा, टीएमसी, राजद में भी गये. हर जगह मुझे निराशा ही हाथ लगी.
Jharkhand Election: पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने थामा झामुमो का दामन, 2009 में JMM के टिकट पर जेल से चुनाव लड़कर बने थे सांसद
Related tags :