Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsPoliticsSlider

Jharkhand Election: राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रवर्तन एजेंसियों के साथ की बैठक, कहा- अवैध धन और सामग्री पर लगायें प्रतिबंध

Ranchi. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने कहा है कि चुनाव के दौरान सभी प्रत्याशियों को समान अवसर देने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का अनुपालन अनिवार्य है. राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में प्रवर्तन एजेंसियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान अवैध धन का उपयोग मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किया जा सकता है. प्रवर्तन एजेंसियां अवैध धन और सामग्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाये. श्री कुमार ने वन विभाग को चेक पोस्टों पर सघन जांच करते हुए अवैध सामग्री के आवागमन पर रोक लगाने का निर्देश दिया. आयकर विभाग को अवैध धन के संभावित ठिकानों पर सघन छापामारी करते हुए रोक लगाने के लिए कहा. नशीले पदार्थों के संभावित ठिकानों और उसके साधनों पर भी छापेमारी का निर्देश दिया. मौके पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवदास दत्ता समेत अन्य प्रवर्तन ऐजेंसियों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now