

Ramgarh.गोला थाना क्षेत्र के कमता गांव में गुरुवार रात एक शादी समारोह में खाने-पीने को लेकर वर-वधु पक्ष के लोगों में मारपीट हो गयी. इसके बाद दूल्हा मंडप छोड़ कर भाग गया. इससे नाराज दुल्हन ने भी बाद में शादी से इनकार कर दिया. बताया जाता है कि भदानीनगर थाना क्षेत्र निवासी युवक की बारात गुरुवार रात कमता गांव पहुंची. वरमाला की रस्म के बाद बाराती खाना खाने चले गये. बरातियों के लिए खस्सी का मीट-भात बना था. कुछ बाराती भोजन कर रहे थे. इसी बीच, लोगों ने दूसरे समुदाय के तीन से चार लोगों के लिए मछली की मांग की.

दुल्हन पक्ष ने कहा कि हमलोगों को मछली बनाने के लिए पहले से नहीं कहा गया था. इसको लेकर कुछ बाराती नाराज हो गये और गाली-गलौज करते हुए बाहर निकलने लगे. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. इसमें बाराती पक्ष के तीन लोग घायल हो गये. घटना के बाद दूल्हा विवाह मंडप से उठ कर कहीं चला गया. घटना की सूचना गोला पुलिस को दी गयी. शुक्रवार सुबह दुल्हन पक्ष ने गोला पहुंच कर इसकी शिकायत की. इस बीच दुल्हन ने ही शादी से इनकार कर दिया.
