Ranchi. झारखंड का खाद्य आपूर्ति विभाग रिफाइंड आयोडाइज्ड नमक और चीनी की खरीद करेगा. इसके लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. इस खरीद के लिए की विभाग की ओर से टेंडर जारी कर दिया गया है. नमक के लिए 29 अगस्त के शाम पांच बजे तक टेंडर जमा होगा. प्रीबिड मीटिंग 20 अगस्त को होगी. जबकि चीनी का टेंडर 28 अगस्त तक जमा होगा. खाद्य आपूर्ति विभाग ने 1.95 लाख क्विंटल रिफाइंड आयोडाइज्ड नमक की खरीद के लिए टेंडर जारी किया है. वहीं 27 हजार क्विंटल चीनी की खरीद को लेकर टेंडर जारी किया गया है. लाल कार्डधारियों को मुफ्त में एक किलोग्राम रिफाइंड आयोडाइज्ड नमक दिया जायेगा.
Related tags :