Jharkhand News

Jharkhand Rajbhawan: संतोष कुमार गंगवार ने झारखंड के राज्यपाल के रूप में ली शपथ

  • गंगवार को सीपी. राधाकृष्णन की जगह झारखंड का राज्यपाल बनाया गया है, राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. 

Ranchi. पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार को झारखंड के राज्यपाल के रूप में शपथ ली. गंगवार को सीपी. राधाकृष्णन की जगह झारखंड का राज्यपाल बनाया गया है, जबकि राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद ने गंगवार को पद की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, अन्य मंत्री और कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार को झारखंड के 12वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली.
गंगवार (76) को सी. पी. राधाकृष्णन की जगह झारखंड का राज्यपाल बनाया गया है, जबकि राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
झारखंड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद ने गंगवार को पद की शपथ दिलाई.
यहां शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मुख्य सचिव एल. खियांग्ते, अन्य मंत्री और कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.

राज्यपाल बोले- मुझे यकीन है कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड प्रगति करेगा.
गंगवार ने झारखंड के राज्यपाल नियुक्ति होने पर प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार का आभार जताया और कहा कि वह आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की धरती पर आकर बहुत खुश हैं. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि यह राज्य देश में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित करेगा और अपने समृद्ध संसाधनों के साथ विकास के शिखर तक पहुंचेगा. मुझे यकीन है कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड प्रगति करेगा.

जानें कौन हैं संतोष गंगवार

बरेली लोकसभा सीट से आठ बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रहे गंगवार अटल बिहारी वाजपेयी और नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकारों में मंत्री रह चुके हैं. लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि उन्हें नई जिम्मेदारी दी जाएगी. गंगवार का चुनावी सफर 1984 में शुरू हुआ था। तब वह पूर्व राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद की पत्नी एवं कांग्रेस उम्मीदवार आबिदा बेगम से हार गए थे. इसके बाद उन्होंने 1989 में फिर से लोकसभा चुनाव लड़ा और पहली बार सांसद बने.
वह 1989 से 2019 तक लोकसभा चुनावों में विजयी रहे। हालांकि 2009 में कांग्रेस के प्रवीण सिंह ऐरन से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. एक दिन पहले मुख्यमंत्री ने निवर्तमान राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को हवाई अड्डे पर विदाई दी थी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now