Jamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

Jharkhand ‘JDU Meeting’: जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा, जदयू में सरयू राय की अहम भूमिका, एनडीए गठबंधन के साथ ही लड़ेंगे चुनाव

Jamshedpur. जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि झारखंड में होनेवाले विधानसभा चुनाव में जदयू एनडीए गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगा. फिलहाल यह तय नहीं हुआ है कि पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसको लेकर एनडीए के शीर्ष नेताओं के साथ वार्ता हुई है. अब भी बातचीत जारी है. पार्टी को जो भी सीट मिलेगी, उस पर जीत दर्ज कर एनडीए गठबंधन को मजबूत किया जायेगा. संजय झा सोमवार को जदयू प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद पुराना विधानसभा सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

यह पूछे जाने पर पार्टी में सरयू राय की क्या भूमिका रहेगी? इस पर उन्होंने कहा कि एकीकृत बिहार में एनडीए में सरयू राय की अहम भूमिका रही है. पार्टी में इनकी आगे भी अहम भूमिका रहेगी.

पत्रकारों के सवाल पर विधायक सरयू राय ने कहा कि मैं भाजपा से भले ही अलग हूं, लेकिन मेरी विचारधारा आज भी वही है. मैं जिस सीट से (जमशेदपुर पूर्वी) से विधायक हूं, उसी सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा हूं. क्षेत्र की जनता की समस्याओं के समाधान करने में जुटा हुआ हूं. उन्होंने कहा कि जब तक राष्ट्रीय स्तर पर कोई निर्णय नहीं होता, तब तक कुछ कहना मुनासिब नहीं होगा. वर्ष 2019 के चुनाव में सरयू राय ने जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को पराजित किया था.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now