Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

भीषण गर्मी के वजह से शिक्षा सचिव ने फिर बढ़ाई स्कूलों की छुट्टी

  • भीषण गर्मी के वजह से शिक्षा सचिव ने फिर बढ़ाई स्कूलों की छुट्टी ।

    रांची, झारखंड में लगातार गर्मी और बढ़ रही उमस को देखते हुए झारखंड के शिक्षा सचिव द्वारा स्कूलों की छुट्टी एक बार फिर बढ़ा दी गई है।

  • अत्यधिक गर्मी को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी स्कूल अब 17 जून 2023 तक बंद रहेंगे। झारखंड में पारा 44 डिग्री पर पहुंच गया है और इस भीषण गर्मी का असर सबसे ज्यादा बच्चों पर पड़ रहा है। इसके तहत राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त एवं प्राइवेट स्कूलों को 17 जून तक बंद रखने का फैसला किया गया है . स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव जारी आदेश में कहा गया है कि सभी निजी विद्यालयों में कक्षा KG से कक्षा 8 तक 17 जून, 2023 (शनिवार) तक बंद रहेंगे। 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं 15 जून से पूर्व की भांति संचालित होंगे।
  • ए के मिश्र
Share on Social Media