Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Jharkhand Mineral Bill: खनिजों के खनन पर उपकर वसूलने का रास्ता साफ, विधेयक को मिली राज्यपाल की मंजूरी

Ranchi. झारखंड में खनिजों पर अब सेस (उपकर) लगेगा. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने गुरुवार को झारखंड खनिज धारित भूमि उपकर विधेयक-2024 पर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है. राज्यपाल की स्वीकृति के बाद अब गजट प्रकाशन के साथ ही राज्य में यह कानून लागू हो जायेगा.

राज्य सरकार ने विधानसभा के माध्यम से इस विधेयक को राज्यपाल के पास स्वीकृति के लिए भेजा था. इसके तहत खनिज धारित भूमि से खनिज के उत्खनन पर रॉयल्टी पर उपकर (सेस) लगाने तथा इससे प्राप्त होनेवाली निधि से झारखंड राज्य में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा सेवाएं, कृषि, ग्रामीण आधारभूत संरचना, पेयजल एवं स्वच्छता तथा अन्य आवश्यक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए आर्थिक शक्ति प्राप्त होगी.

राज्य में सेस लागू होने पर खान विभाग को 2000 से लेकर चार हजार करोड़ रुपये अतिरिक्त राजस्व वसूली का अनुमान है. वर्तमान में खान विभाग का राजस्व लगभग 12 हजार करोड़ है.

सुप्रीम कोर्ट ने भी दिया था आदेश

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही राज्य सरकार ने खदानों की भूमि पर सेस लगाने का निर्णय लिया. सुप्रीम कोर्ट के 25 जुलाई 2024 के फैसले में राज्यों को खनिजों वाली जमीन पर उपकर (सेस) लगाने का अधिकार दिया था. इसमें यह कहा गया कि सेस से मिलनेवाली राशि राज्य के विकास पर खर्च की जायेगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now