Jharkhand NewsSlider

Jharkhand: मुखिया हड़ताल पर, उप मुखिया को मिली आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की जिम्मेदारी

Ranchi. राज्य भर के मुखिया हड़ताल पर हैं. सारे मुखिया अपने-अपने जिलों में धरना पर बैठे हैं. ऐसे में 30 अगस्त से शुरू हुई आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन के लिए उप मुखिया को जिम्मेवारी दी गयी है. कई जिलों में उपायुक्त के स्तर पर पत्र जारी कर सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना के संचालन के लिए उप मुखिया को प्राधिकृत किया गया है.

पलामू जिला में भी इससे संबंधित पत्र जारी किये गये हैं. इसमें कहा गया है कि सरकार का यह महत्वाकांक्षी कार्यक्रम 15 सितंबर तक सभी पंचायत में संचालित होगा. चूंकि सभी पंचायत के मुखिया हड़ताल पर हैं. ऐसे में सरकार की इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. इस वजह से जनहित एवं कार्यहित में यह निर्देश दिया गया है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुखिया की हड़ताल से वापस लौटने तक सभी उप मुखिया पंचायत में मुखिया से संबंधित दैनिक कार्यों के प्रभार में रहेंगे. इस आशय से संबंधित आदेश अन्य जिलों में भी जारी किया गया है.

जानकारी के मुताबिक राज्य भर के मुखिया 27 अगस्त से हड़ताल पर है. सारे मुखिया काम छोड़ कर धरना पर बैठे हुए हैं. वह अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. मुखिया का इस कार्यक्रम के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इसके अलावा पंचायत के विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं में भी मुखिया की अहम भूमिका है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now