Breaking News

Jharkhand New DGP: अनुराग गुप्ता को मिला झारखंड के डीजीपी का प्रभार, अजय सिंह हटाये गये

 

Ranchi. अजय कुमार सिंह को झारखंड के डीजीपी के पद से हटा दिया गया है. 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को राज्य सरकार ने झारखंड के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. वह वर्तमान में सीआईडी के डीजी हैं. उनके पास एसीबी के डीजी का भी अतिरिक्त प्रभार है. अनुराग गुप्ता झारखंड के प्रभारी डीजीपी के तौर पर योगदान देंगे.

सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. वर्तमान में झारखंड के डीजीपी 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड का अध्यक्ष का प्रबंध निदेशक बनाया गया है.

1992 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रशांत सिंह को झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष का प्रबंध निदेशक के पद से स्थानांतरित करते हुए संचार एवं तकनीकी सेवा का डीजी बनाया गया है. राज्य सरकार की गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग में इसे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now