Hazaribagh. हजारीबाग जिले के कटकमदाग प्रखंड की प्रमुख कुमारी विनीता के पति उदय साव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. उदय साव कटकमदाग पंचायत के पूर्व मुखिया और कांग्रेस नेता भी थे. यह घटना सोमवार को रात 9:30 बजे की है. अपराधियों ने पुलिस लाइन के पीछे इस घटना को अंजाम दिया है. उदय साव के सिर में गोली लगने की वजह से ज्यादा खून बह गया था. वारदात के बाद हॉस्पिटल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी.
हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस
हजारीबाग जिले में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस की नाक के नीचे अपराधियों ने कटकमदाग पंचायत के पूर्व मुखिया उदय साव को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली.