Crime NewsJharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Jharkhand News: विधानसभा चुनाव में खलल डालने की योजना बना रहे 3 नक्सलियों को पलामू पुलिस ने किया गिरफ्तार, AK 47 समेत हथियारों का जखीरा बरामद

Medninagar. झारखंड के पलामू जिले में प्रतिबंधित माओवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पलामू की पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने बताया कि इन लोगों ने 13 और 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान कथित तौर पर अशांति फैलाने की योजना बनाई थी.

रमेशन ने बताया कि तीनों को सोमवार शाम पनकी थाना अंतर्गत करीमाटी जंगल से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि उनके पास से एक एके-47 राइफल, एक देशी पिस्तौल, एक देशी बंदूक और जिंदा कारतूसों का जखीरा जब्त किया गया. टीएसपीसी के तीनों कार्यकर्ता एक दर्जन से अधिक मामलों में वांछित थे. टीएसपीसी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी (भाकपा माओवादी) से अलग हुआ एक समूह है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now