Ranchi.कॉलेज की छात्रा से छेड़खानी करनेवाले आरोपी पर पुलिस ने इनाम की राशि बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दी है. पहले आरोपी की पहचान और सुराग देने वाले को पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गयी थी. पुलिस आरोपी की पहचान बताने वाले का नाम और पता गुप्त रखेगी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी का पोस्टर भी तैयार करवा रही है. जल्द ही इससे राजधानी के विभिन्न स्थानों पर चिपकाया जायेगा. मालूम हो कि लोअर बाजार थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल के समीप 16 दिसंबर 2024 को राजधानी के एक प्रतिष्ठित कॉलेज की छात्रा से छेड़खानी की घटना हुई थी. छेड़खानी की घटना को लेकर छात्रा ने के पिता ने लोअर बाजार थाना में केस दर्ज कराया था.
Related tags :