Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jharkhand Police: झारखंड पुलिस सेवा के 41 DSP को MACP योजना का लाभ, अब लेवल 10 के तहत मिलेगा वेतन, विभाग ने जारी की अधिसूचना

Ranchi. झारखंड पुलिस सेवा के 41 डीएसपी को MACP योजना का लाभ मिला है. अब इन्हें लेवल 10 के तहत वेतन मिलेगा. इसको लेकर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. जारी अधिसूचना में कहा गया है, कि झारखंड पुलिस सेवा के द्वितीय बैच के पदाधिकारी को एमएसीपी योजना का लाभ उनके संबंध में दायर पीएआईअल और अन्य याचिका के क्रम में सीबीआई केस को लेकर फलाफल से प्रभावित होगी. इसके अलावा जारी अधिसूचना में यह भी किया गया है कि जिन 41 डीएसपी को MACP योजना का लाभ दिया गया है, उनके संबंध में किसी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर एमएसीपी योजना का लाभ रद्द कर दिया जाएगा और उन्हें भुगतान की गई राशि की प्रतिपूर्ति कर ली जाएगी.

इन्हें मिलेगा एमएसीपी योजना का लाभ

शिवेंद्र, राधा प्रेम किशोर, मुकेश कुमार महतो, मजरूल होदा, अविनाश कुमार, विनोद कुमार महतो, शशि प्रकाश, अजय कुमार 2, सतीश चंद्र झा, पुरुषोत्तम कुमार सिंह, कुमार वेंकटेश्वर रमन, संदीप कुमार गुप्ता, विकास चंद्र श्रीवास्तव, सुमित कुमार, राजा मित्रा, राजकिशोर ,अजीत कुमार विमल, ज्ञान रंजन, कौशर अली, अमर पांडे, अभिषेक कुमार, संजय कुमार 1, संजीव कुमार बेसरा, अजय केरकेट्टा, विनोद रवानी, जीतवाहन उरांव, अशोक कुमार सिंह 1, मुजीबुर रहमान, भूपेन्द्र रावत, आनंद ज्योति मिंज, तौकीर आलम, समीर कुमार सवैया, श्रद्धा केरकेट्टा, पूनम मिंज, अमित कच्छप, संदीप भगत, प्रदीप पॉल कच्छप, प्रकाश सोय, आशीष कुमार महली, अरविंद कुमार बिन्हा, नवनीत एंथोनी हेंब्रम.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now