Jharkhand NewsPoliticsSlider

Jharkhand Politics: चंपाई के भाजपा में जाने की अटकलों के बीच सीएम हेमंत ने BJP पर विधायकों को खरीदने का लगाया आरोप

Ranchi. पूर्व सीएम चंपई सोरेन के भाजपा में जाने की अटकलों के बीच रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पाकुड़ में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का शुभारंभ किया. महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपए डीबीटी के जरिए ट्रांसफर कर सीएम ने योजना का शुभारंभ किया. भाजपा पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 2019 से ही जबसे हमारी सरकार बनी है, तभी से इनके षड्यंत्र चल रहे हैं, लेकिन हमारी इंडी गठबंधन की सरकार लगातार चल रही है.

इस चुनाव में हमलोग इस राज्य से भाजपा का सफाया कर देंगे. भाजपा पर हमला करते हुए सीएम ने कहा कि इनका तो काम ही है कि आए दिन कभी इस विधायक को खरीद लो, तो कभी उस विधायक को खरीद लो और पैसा ऐसी चीज है कि उन्हें इसके बल पर नेताओं-विधायकों को इधर-उधर घसीटने में देर नहीं लगती.

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग में अपने लोगों को बिठा रखा है, जो उन्हीं के इशारे पर काम करते हैं. झारखंड में चुनाव की घंटी कब बजेगी? यह भाजपा वाले ही तय करेंगे, लेकिन हम उन्हें बता देना चाहते हैं कि आज चुनाव की घंटी बजी और कल हम इनका सफाया कर देंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now