Jharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Jharkhand Politics: भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता का हेमंत सरकार पर पलटवार, मंईयां सम्मान राशी पहले 2,500 क्यों नहीं की 1000 देकर लोगों को ठगा क्यों?

Ranchi. हेमंत सोरेन सरकार की ओर से मंईयां सम्मान योजना की राशि बढ़ाये जाने पर भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा ने कहा कि भाजपा की घोषणा करने के बाद वे हरकत में आये. इसलिए यह सब व्यवस्था ठगनेवाली है. मोदी की गारंटी 100 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा ने मां-बहनों को 2100 रुपये महीना देने की घोषणा की थी. पहले कांग्रेस ने 2000 रुपये देने की बात कही थी. भाजपा के 2100 घोषणा करने के बाद कांग्रेस ने उसे बढ़ाकर 6000 देने का ऐलान किया था. हालांकि हरियाणा की जनता ने नरेंद्र मोदी के 2100 पर भरोसा किया. हेमंत सरकार कैबिनेट में 2500 रुपये देने की मंजूरी दी है, पर कुछ ही दिन में झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो जायेगी. फिर महिलाओं को पैसा कहां से दे पायेंगे. यह तो लोगों को ठगने जैसा है. अगर हेमंत सरकार के पास संसाधन था और वह 2500 रुपये दे सकती थी, तो 1000 रुपये से मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत क्यों की गयी. महिलाओं को क्यों ठगा.

इडी की छापामारी पर भी बोले असम के सीएम

हिमंता विश्वा सरमा ने कहा कि इडी की छापामारी से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है. इडी तो अपना काम करती रहती है. मिथलेश ठाकुर को क्षेत्र में आये लोकसभा के चुनाव परिणाम पर भी देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि इडी और सीबीआइ कभी महात्मा गांधी के घर में नहीं जाती है. इडी और सीबीआइ किसी के घर में तब जाती है, जब 300 करोड़ रुपये होता है. इन लोगों से पैसा लेकर गरीबों में बांटना क्या गुनाह है. उन्होंने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि राहुल गांधी जल्द झारखंड आये और हमें 5-6 सीट अधिक जीता कर जायें. राहुल गांधी को अब तक आ जाना चाहिए था. उनके नहीं आने से मैं खुद टेंशन में हूं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now