Jamshedpur News

Jharkhand Politics: चंपाई फिर दिल्ली गये, आज भाजपा नेताओं से हो सकती है मुलाकात, बड़ी घोषणा की उम्मीद

  1. Jamshedpur. झामुमो से नाता तोड़ने की घोषणा के बाद से सबको झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के अगले कदम का इंतजार है. इस बीच खबर है कि चंपाई सोरेन रविवार देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गये. वे पहले चाकुलिया-बहरागोड़ा के रास्ते कोलकाता गये, फिर वहां से दिल्ली के लिए निकले. सोमवार को वे दिल्ली पहुंचेंगे, जहां भाजपा के बड़े नेताओं से मुलाकात की संभावना है. चंपाई सोरेन के करीबियों की मानें तो दिल्ली से कोई बड़ी घोषणा हो सकती है. एक सप्ताह पहले भी वह दिल्ली में तीन दिन ठहरे थे इसके बाद वे जमशेदपुर लौट आये थे.

झारखंड सरकार में मंत्री चंपाई सोरेन एक सप्ताह के बाद दूसरी बार दिल्ली जा रहे हैं. उस वक्त उनके बीजेपी ज्वॉइन करने की चर्चा तेज हो गयी थी. लेकिन उन्होंने उस वक्त इन बातों पर विराम लगाते हुए कहा कि दिल्ली में उनकी किसी बीजेपी नेता से मुलाकात नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने अपने गांव लौट कर ये घोषणा कर दी कि वह राजनीति से संन्यास नहीं लेंगे और अपना नया संगठन बनायेंगे. इस दौरान कोई समान विचारधारा वाले दोस्त से मुलाकात हुई तो वह उनके साथ आगे की यात्रा तय करेंगे.

दिल्ली से लौटने के बाद वह लगातार कोल्हान का दौरा कर रहे थे.  सबसे ज्यादा लोग इस बात की चर्चा कर रहे थे कि क्या चंपाई दादा भाजपा जा रहे हैं? हालांकि जब उनसे इस संबंध में सवाल पूछा गया था तो उन्होंने चतुराई से बात टालते हुए कहा कि वह अलग रास्ते पर निकल चुके हैं. अब नया अध्याय लिखेंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now