Jharkhand NewsPoliticsSlider

Jharkhand Politics: CM हेमंत बोले, भाजपा झारखंड के खनिज संपदा को लूटना चाहती है, हमारी सरकार हेडक्वार्टर से नहीं, गांवो से चलने वाली सरकार है

Itkhori. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को इटखोरी पहुंचे. यहां मां भद्रकाली मंदिर परिसर में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने चतरा व कोडरमा जिले की 1577 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन किया. इसके बाद करोड़ों रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया. मुख्यमंत्री ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं को खलबली मची हुई है कि आने वाला समय मे झारखंड में वोट कैसे खरीदेंगे. देश के बड़े नेता प्रधानमंत्री,गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, कृषि मंत्री, झारखंड के आधे दर्जन पूर्व मुख्यमंत्री व अन्य राज्य के मुख्यमंत्री यहां गिद्ध की जैसा मंडरा रहे हैं. झारखंड को तोड़ने में लगे हुए है.

यहां सरकार गिराने में नेताओं व अन्य जगह के व्यापारियों ने पूरी ताकत लगा दी है. भाजपा झारखंड के खनिज संपदा को लूटना चाहती है. झारखंड में पुनः मेरी सरकार बनेगी. भाजपा को आने नही देंगे. केंद्र सरकार ने राज्य सरकार की एक लाख 36 हज़ार करोड़ बकाया रखा है. केंद्र सरकार वह पैसा क्या केवल सूद का पैसा झारखंड को दे दें, तो महिलाएं को एक हज़ार के स्थान पर दो हज़ार रुपए देंगे. देश मे भाजपा ने मंहगाई बढ़ा दी है. कहा कि देश में कोरोना के समय भाजपा ने भय का माहौल कायम कर दिया था. हमारी सरकार को दो साल कोरोना महामारी में जीवन और जीविका बचाने में गुजर गये. दो वर्ष तक झुठे आरोप लगाकर भाजपा परेशान करती रही.

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में शामिल नहीं हो सके, इससे पहले ही मुझे जेल में डाल दिया गया. आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी. हमारी सरकार ने बुढ़ापे को लाठी और महिलाओं को सम्मान देने का काम किया हैं. मंईयां सम्मान योजना से राज्य की महिलाएं खुश हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की आवाज, योजना व लोग आपके पास पहुंच रहे हैं या नहीं यह जानने के लिए पहुंचा हुं. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now