सरायकेला-खरसावां :- आम जनता की जिंदगी से खिलवाड़ कर स्क्रैप माफिया कर रहे हैं कारोबार, इन्हें ना तो स्थानीय पुलिस- प्रशासन एवं ना ही डीटीओ का है भय !
सरायकेला-खरसावां जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में खुलेआम खुले में सरपट सड़कों पर तेजी से दौड़ रहा है स्क्रैप की ओवरलोडिंग गाड़ियां l ऐसी गाड़ियां आम राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है l ऐसे व्यापार में लिप्त सिंडिकेट अपने आकाओं के सहयोग से स्क्रैप लदे ओवरलोडिंग वाहनों को बिना ढके ढोलाई करते है जिससे स्क्रैप का छोटा-छोटा कान पीछे से आ जा रहे हैं मुसाफिरों के आंख में चला जा सकता है जिससे अप्रिय घटना घट सकती है l ऐसे स्क्रैप का एक बड़ा हिस्सा ओवरलोड होने के कारण कभी-कभी मुख्य सड़क पर भी गिर जाते हैं जिससे भीषण दुर्घटना एवं जान-माल का खतरा बना रहता है l ऐसे स्क्रैप कारोबारियों को तो मानो ना स्थानीय प्रशासन की डर है और ना ही जिला परिवहन पदाधिकारी का!
इस पूरे प्रकरण में उचित कानूनी कार्रवाई हेतु जब थाना प्रभारी, आदित्यपुर को जानकारी दी गई तो थाना प्रभारी द्वारा इसे दिखाने की बातें कही गई l
ए के मिश्रा