Ranchi. भाजपा के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि झारखंड अलग राज्य भाजपा की देन है. इसलिए हमें राज्य में कमल खिला कर ही चैन लेना है. वाजपेयी शुक्रवार को प्रदेश भाजपा की ओर से राजधानी रांची में आयोजित प्रवासी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक में पार्टी के प्रमंडल प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, विधानसभा प्रभारी समेत पांच राज्यों से आये प्रवासी कार्यकर्ता शामिल थे. उन्होंने कहा कि प्रवासी कार्यकर्ता झारखंड के कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर लक्ष्य को पूरा करने में अपना योगदान दें. प्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज झारखंड झामुमो के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार से तबाही और बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है. हमें तबाह बर्बाद झारखंड को बचाना है. उन्होंने कहा कि राज्य में आज एकतरफ केवल लूट भ्रष्टाचार है, दूसरी ओर बांग्लादेशी घुसपैठियों का उत्पात है. आदिवासी मुख्यमंत्री आज आदिवासियों की अस्मिता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
असम के मुख्यमंत्री व विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता विश्व सरमा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बने, यह जनता की मांग है. जनता भ्रष्ट निकम्मी सरकार से ऊब चुकी है. उन्होंने कहा कि झारखंड मजबूत होगा, तो देश भी मजबूत होगा. हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को और मजबूत करना है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सबके प्रयास और परिश्रम से झारखंड में भाजपा की मजबूत सरकार बनेगी. हेमंत सरकार चुनाव के बाद भी और चुनाव के पहले केवल झूठ बोलती रही. आज अपनी कुर्सी के लिए यह सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. दलाल-बिचौलिये सरकार चला रहे. बैठक में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, सांसद दीपक प्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश महामंत्री सांसद आदित्य साहू, मनोज सिंह, बालमुकुंद सहाय, विकास प्रीतम, जवाहर पासवान, रविकांत मिश्र, सुनीता सिंह, सरोज सिंह, मुनेश्वर साहू समेत कई लोग मौजूद थे.