Ranchi. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 18 से 20 वर्ष की युवतियों को भी जोड़ने का फैसला कैबिनेट से हो चुका है. लगभग आठ लाख युवतियां इस आयु वर्ग में आती हैं. बताया गया कि ये अब निबंधन करा सकती है. जिनका निबंधन व वेरीफिकेशन का काम हो जायेगा. उन्हें भी 15 सितंबर को मिलनेवाली दूसरी किस्त के साथ 1000 रुपये की सम्मान राशि खातों में भेज दी जायेगी. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इसकी तैयारी की जा रही है. बताया गया कि इस आयु वर्ग पर सरकार के 560 करोड़ रुपये सालाना खर्च बढ़ जायेगा.
Related tags :